अररिया /बिपुल विश्वास
महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन द्वारा जोगबनी नगर परिषद एवं नरपतगंज प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई और व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने पुलिस, यातायात, विद्युत, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबद्ध पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय सुनिश्चित करते हुए घाट पर आने वाले छठव्रती एवं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े यह सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को चिन्हित गहरे घाट को बैरीकेटिंग कराने, चेंजिंग रूम निर्माण कराने, ससमय रोशनी का प्रबंध करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि विशेषकर चिन्हित किए गए गहरे पानी वाले सुरक्षा मार्किंग को न तोड़ें जाय, इसका अनुपालन सुनिश्चित करावें। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण रूप से अनुपालन हो इसे लेकर घाटों पर पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु निर्देशित किया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अररिया, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।