अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट
अररिया के दवा कारोबारी दीपक भगत हत्याकांड जेल से रची गई हत्या है।इस हत्याकांड का खुलासा और 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित होनी चाहिए।व्यवसायियों की लड़ाई में पप्पू यादव साथ है।मामले को लेकर एसपी से लेकर डीजीपी से बात हुई है।
उपरोक्त बातें पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अररिया में कही।सांसद पप्पू यादव शनिवार की रात हुए दवा के होलसेल कारोबारी दीपक भगत हत्याकांड को लेकर परिजन से मिलने सोमवार की रात पहुंचे थे।उन्होंने परिजनों के साथ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों और आम व्यापारियों से बात की।उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक व्यवसायियों की लड़ाई में साथ रहने की बात कही।
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर एसपी और डीजीपी से उनकी बात हुई है।अपराधियों की 72 घंटे के भीतर गिरफ्तारी और तीन महीने में स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाए जाने की मांग की।उन्होंने कहा कि अररिया में दवा कारोबारी दीपक भगत की हत्या आतंक पैदा करने के लिए,व्यवसायियों में दहशत पैदा करने के लिए और व्यवसायियों से पैसों की वसूली करने के लिए की गई है।
उन्होंने दीपक भगत हत्याकांड का तार जेल से जुड़े होने का दावा किया।सांसद पप्पू यादव ने परिवार की सुरक्षा के लिए परिजनों को एक माह के भीतर लाइसेंसी हथियार देने और सुरक्षा के लिए घर पर गार्ड की तैनाती की मांग की।उन्होंने जरूरतमंद व्यवसायियों को प्राथमिकता के आधार पर हथियार का लाइसेंस देने की वकालत की।
सांसद ने बिहार में ड्रग्स माफिया और जमीन माफिया के सिस्टम पर हावी होने की बात कही।उन्होंने वर्तमान समय में हत्या का मुख्य कारण जमीन,दूसरा शराब और तस्करी तथा तीसरा अपराधियों का अपना आतंक बनाना बताया।उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस शराब और ड्रग्स के पीछे लगी है।आम अवाम की सुरक्षा की चिंता नहीं है।