किशनगंज /पोठिया/प्रतिनिधि
जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज द्वारा रविवार को पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत होकर गुजरने वाली इस्लामपुर ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित पोठिया चौक पर पैनल अधिवक्ता प्रणव कुमार झा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ शिविर का आयोजन किया।जागरूकता अभियान के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों को कानून एवं सरकारी योजनाओ की जानकारी दी गयी।
बताते चले की जिला विधिक सेवा प्राधिकार,किशनगंज के सौजन्य से जागरूकता कार्यक्रम किशनगंज जिला के सातों प्रखण्डों के पंचायतो में किया जा रहा है।उक्त निर्देश के आलोक में पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत में पैनल अधिवक्ता प्रणव कुमार झा द्वारा उपस्थित लोगों को कानून से सम्बंधित जानकारी दी गयी।बताते चले कि इस प्रकार की शिविर से जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो रहें हैं।
वहीं शिविर में आए लोगों को पुलिस थाने में आम नागरिकों के अधिकार एवं गिरफ्तार व्यक्तियों के अधिकार,गवाह सुरक्षा योजना,विधिक सेवा प्राप्त करने के तरीके,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न योजनाओं,सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं,लोक अदालत से कैसे लाभ लिया जाए,मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए सरकार द्वारा दी जा रही लाभ, व विभिन्न धाराओं के तहत आम नागरिकों को क्या लाभ दी जाती है,के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।वहीं शिविर में मौजूद लोगों को पैनल अधिवक्ता प्रणव कुमार झा द्वारा न्यायालयों में लंबित मामलों को आपसी राजीनामा के आधार पर सुलझाने के लिए आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित लोक अदालत की जानकारी दी गई,व लोक अदालत में आकर अपनी समस्या का समाधान करने का अपील की गई। इस दौरान शिविर में मुख्य रूप से अधिवक्ता उदय सिंह,पीएलवी जितेंद्र कुमार झा,मुंशी सुभाष , मनोज सिंह , हीरा लाल दास,मो0 नकबर,दीनू मोहम्मद,जग्गू हेम्ब्रम सहित दर्जनों ग्रामीण व युवा मौजूद रहें।