Search
Close this search box.

जीविका के एरिया कोऑर्डिनेटर के अमर्यादित भाषा से आहत जीविका दीदियो ने किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट–राजीव कुमार

बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित जीविका दीदियो ने आज रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बसंतपुर जीवन ज्योति संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बसंतपुर बीपीएम के प्रभार मे कार्यरत एसी सुधीर कुमार हजारी पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।


आक्रोशित जीविका दीदियों ने बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।


घटना क़ो लेकर जीविका दीदियो ने एक लिखित आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, राज्य महिला आयोग, डीएम, डीपीएम, एसडीएम व बीपीएम क़ो दी गई है।


पीड़ित मनीषा कुमारी ने कहा कि सीएलएफ की बैठक के दौरान एसी सुधीर कुमार हजारी ने उनके साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। जिससे सभी जीविका दीदी आक्रोश में है।

जीविका के एरिया कोऑर्डिनेटर के अमर्यादित भाषा से आहत जीविका दीदियो ने किया प्रदर्शन

× How can I help you?