रिपोर्ट–राजीव कुमार
जल संशाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने आज कोसी बराज का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता समेत तमाम विभागीय अभियंता भी मौजूद रहे।
प्रधान सचिव ने कोसी बराज के कंट्रोल रूम सहित कोसी बराज पुल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों बाढ़ अवधि के दिनों में कोसी बराज से हुए अधिकतम डिस्चार्ज में जहां जहां बराज का वाल क्षतिग्रस्त हुए उसका भी निरीक्षण किया।
और कहा कि जल्द ही कोसी बराज के तमाम सिस्टम को अपडेट किया जाएगा। छे माह के अंदर तमाम सिस्टम को अपडेट करने की उन्होंने बात कही। उन्होंने कहा कि कोसी बराज के पास नदी में जमा सिल्ट को लेकर अध्ययन किया जा रहा है। ताकि सिल्ट को हटाने की दिशा में कार्य किया जा सके। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही एक और बराज का भी निर्माण शुरू होने वाला है।