सुविधा विहीन है सिमराही का गोल बाजार हाट, व्यापारियों में आक्रोश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट–राजीव कुमार

राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही स्थित अति व्यस्ततम बाजार में शुमार गोल बाजार सार्वजनिक हाट इन दिनों कई मूलभत समस्याओं से जूझ रहा है। कहा गया कि हाट परिसर कई सुविधाओं से वंचित है।

जिसके चलते इस मंडी में आने वाले व्यवसायियों को इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ता है।व्यापार संघ के उपाध्यक्ष दिलीप पूर्व  ने कहा कि हाट में शौचालय, पीने का पानी और पार्किंग की भारी समस्या है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी होती है।

व्यापारियों ने कहा कि जबकि सरकार को इस हाट से अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति होती है बाबजूद इसके प्रसाशन द्वारा इस हाट की उपेक्षा की जाती रही है। व्यापारियों ने हाट में अति सीघ्र सुविधाएं बहाल करने की मांग की है।

सुविधा विहीन है सिमराही का गोल बाजार हाट, व्यापारियों में आक्रोश