Search
Close this search box.

तालाब में डूबने से 15 वर्षीय बच्ची की मौत, इलाके में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि /किशनगंज

शहर के कदम रसूल कॉलोनी वार्ड नंबर 20 में 15 वर्षीय युवती की तालाब में डूबने से मौत हो गई जिससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया ।मृतिका की पहचान
आशिया बेगम पिता मोहम्मद छोटू निवासी चकला के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। वही मौके पर पुराना खगड़ा के पार्षद प्रतिनिधि सफी आलम ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना देकर घटना की जानकारी दी।

वही जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची के शव को महज आधे घंटे के अंदर ढूंढ निकाला। युवती का शव मिलते ही इलाके में ग़म का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई ।

वहीं इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रही। शव बरामदगी के उपरांत पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई ने जुट गई है।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

तालाब में डूबने से 15 वर्षीय बच्ची की मौत, इलाके में पसरा मातम

× How can I help you?