किशनगंज/प्रतिनिधि
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद आजाद को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धमकी भरा पोस्ट किया गया है ।पोस्ट में सांसद को अलकायदा का आतंकी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है।जिसे लेकर
सांसद के निजी सचिव ने दिल्ली स्थित पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।
हिंदू राष्ट्र नाम के एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट में लिखा गया है, “मोहम्मद जावेद तू अल-कायदा का आतंकी है। तुम्हारे जैसे आतंकियों के लिए गिरिराज भईया ठीक बोलते हैं। इस देश में जितने भी दाढ़ी – टोपी और हिजाब वाला मदरसा छाप आतंकी है उनके लिए इस देश में कोई जगह नहीं है। एक-एक को ठिकाना लगाया जाएगा।
काम शुरू है तुम्हारा भी नंबर आएगा.” पोस्ट के अंत में “विश्व हिंदू परिषद” लिखा गया है जिसके बाद राजनीति गर्म हो गई है।किशनगंज में कांग्रेस नेता सरफराज खान,इमाम अली उर्फ चिंटू सहित अन्य लोगो ने सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।