Search
Close this search box.

किशनगंज :जेडीयू द्वारा समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन,संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमे किशनगंज विधानसभा अंतर्गत आने वाले पोठिया प्रखंड, किशनगंज प्रखंड और किशनगंज नगर परिषद् के तीनों अध्यक्षों क्रमश: मो. जलाल कादरी , मो. सूफियान , और डॉक्टर नूर आलम मौजूद थे।

बैठक की अध्यक्षता किशनगंज जदयू नगर अध्यक्ष डॉक्टर नूर आलम ने की, जिसमें मुख्य अतिथि किशनगंज विधानसभा प्रभारी श्री शफाउर रहमान उर्फ लड्डू साहब, प्रदेश महासचिव श्री प्रहलाद सरकार  थे।


बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष  बुलंद अख्तर हाशमी साहब, पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम साहब, जिला उपाध्यक्ष अनूप त्रिपाठी, विजय रामदास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एहतशाम अंजुम, बलराम दास, जानकी सिन्हा, ई. मसूद आलम, नूर इस्लाम नूरी, रियाज़ अहमद, नूर मोहम्मद ,डा. आमिर मिन्हाज,आमिर रजा, फजलू रहमान, अरमान आलम , शहजाद आलम, शिबू राम, अक्षय यादव, जफर आलम, नौशाद आलम, शोएब शान, मुमताज आलम आदि उपस्थित रहें।


बैठक में प्रदेश महासचिव प्रह्लाद सरकार ने अपने संबोधन में संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण सुझाव और निर्देश दिए, विधान सभा प्रभारी  शफाउर रहमान ने संगठन को धारधार बनाने के लिए जल्द ही प्रखंड वार सभी पंचायतों के दौरे की बात कहीं।


वरिष्ट नेता बुलंद अख्तर हाशमी  ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही!!

किशनगंज :जेडीयू द्वारा समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन,संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

× How can I help you?