Search
Close this search box.

जयंती पर याद किए गए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री,जिले भर में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में बुधवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया गया ।मालुम हो की शहर के गांधी घाट पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अलग अलग राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता द्वारा माल्यार्पण कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।यहां महात्मा गांधी स्मारक समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अहले सुबह एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी,एसडीपीओ गौतम कुमार गांधी घाट पहुंचे जहा उन्होंने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

तत्पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प उनके द्वारा लिया गया। वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू की अगुआई में दर्जनों कार्यकर्ता भी पहुंचे और माल्यार्पण किया गया। वही भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सभी ने नमन किया ।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।वही इस अवसर पर स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियो के परिजनों को तिरंगा झंडा भेंट कर सम्मानित भी किया गया ।

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी स्मारक समिति के ज्ञानेश्वर वैद,हरि राम अग्रवाल,मनीष सिन्हा, जयकिशन प्रसाद, सुनील तिवारी,अमित कौशिक,अमित मंडल,कौशल ,सुभम ,दीपक चौहान,मुकेश मल्लिक, प्रदीप रविदास ,आशीष कमर,आजाद साहिल,संभू रविदास सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

जयंती पर याद किए गए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री,जिले भर में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

× How can I help you?