किशनगंज /पोठिया
राष्ट्रीय जनता दल का राज्य व्यापी स्मार्ट मीटर के विरोध में धरना प्रदर्शन के क्रम में आज किशनगंज के सभी प्रखंड मुख्यालों में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। पोठिया प्रखंड में धरना प्रदर्शन में राजद ज़िला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरूल होदा सहित अन्य नेता मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की सरकार आम जनता को लूट रही है, सरकार की ऐसी नीतियों के खिलाफ़ हमारे नेता तेजस्वी यादव ने एक जन आंदोलन छेड़ दिया है की हर गरीब जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलना चाहिए।
और स्मार्ट मीटर लगाकर सरकार गरीब जनता को लूटना बंद करे। इसलिए स्मार्ट मीटर को किसी भी तरह से स्वीकारा नही जा सकता है। धरना प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। यह धरना प्रदर्शन पोठिया प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
इस मौके पर प्रभारी राजद ज़िला प्रवक्ता सैयद मजहरुल हसन, ज़िला उपाध्यक्ष जावेद प्रधान, राजद युवा ज़िला अध्यक्ष शम्स इम्तियाज सन्नी, ज़िला महासचिव अकबर फौजी और आलमगीर मंजर , मौलाना रज्जाक , हाफिज खलील स, पतलुद्दीन , अजरूद्दीन , रूहुल आमीन, मजहरुल हक , जीशान रिज़वी उर्फ हिल्टर, नवाज सरवर , जैनुल आबेदीन , जानिसार, रफीक, रौनक अफ़रोज़, आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।