एसपी सागर कुमार ने सदर थाना का किया निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

एसपी सागर कुमार ने सोमवार को सदर थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। सदर थाना पहुंचते ही पुलिस जवानों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद एसपी थाना की व्यवस्था का भी जायजा लिया।निरीक्षण के वक्त डियूटी पर कितने पुलिस कर्मी मौजूद थे यह भी जानकारी ली।साथ ही गश्ती वाहनों के बारे में जानकारी ली गई।

निरीक्षण के दौरान किशनगंज थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जांच कर अभिलेखों व पजीयों में मिली त्रुटियों को सुधार करने हेतु निर्देश दिया गया।कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गश्ती,सघन वाहन चेकिंग करने, मद्यनिषेध, जमीनी विवाद एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिया गया।

थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों एवं चौकीदारों को अपराध नियंत्रण के संदर्भ में उचित दिशा निर्देश दिए गये। कोई शराबबंदी को लेकर भी विशेष दिशा निर्देश दिया साथ ही किशनगंज थाना में पैंथर मोबाईल, डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों,कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ गौतम कुमार, किशनगंज सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

एसपी सागर कुमार ने सदर थाना का किया निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश