किशनगंज /प्रतिनिधि
विश्व हिंदू परिषद के किशनगंज जिला कोषाध्यक्ष रोहित चौधरी के ऊपर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।हमले में रोहित चौधरी को सिर,हाथ और कंधे में गंभीर चोट लगी है ।पीड़ित रोहित चौधरी ने किशनगंज टाउन थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।रोहित चौधरी ने बताया की सोमवार रात को खगड़ा में वो शंकर पाल के आवास पर बैठे थे।
जहा आर्या वेबरेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सन्नी आर्या अपने गुर्गों के साथ पहुंचे और उन पर हमला बोल दिया ।रोहित चौधरी ने बताया की 8 कट्ठा 16 धुर जमीन के एवज में कुल 51 लाख रुपए 18जनवरी 2024 को
नकद और चेक के माध्यम से उन्होंने सन्नी आर्या को दिया था ।उन्होंने कहा की उक्त जमीन अली जहांगीर पिता चौधरी फजलु एवं अन्य वारिसो की है ।
जिसकी खरीद बिक्री का कार्य सन्नी आर्या के द्वारा किया जाता है ।लेकिन सन्नी आर्या ने उक्त जमीन दूसरे को रजिस्ट्री करवा दिया। जिसके बाद बीते 16 फरवरी और 24 मई को सन्नी आर्या को रूपया वापसी के लिए निबंधित डाक से कोर्ट से अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भी उन्होंने भेजा लेकिन रूपया वापस नहीं किया गया ।
जिसके बाद कई बार सन्नी आर्या से आग्रह किया लेकिन उन्होंने रूपया वापस नही किया ।रोहित ने बताया की 12 अगस्त यानी सोमवार को
अधिवक्ता लिपिक के घर पर बुलाया जहा 10 से 15 की संख्या में उसके साथ पहुंचे अपराधिक प्रवृति के लोगो ने
गवाह शंकर पाल पिता- स्व० फागु पाल साकिन- खगड़ा मार्केट वार्ड नं0 22 थाना व जिला- किशनगंज के घर के सामने आकर सन्नी आर्या ने पिस्तल (बंदुक) लहराते हुऐ
आया और गाली गलौज करने लगे साथ ही मुझ पर हमला कर दिया। रोहित ने कहा की मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की गई और वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।
रोहित ने कहा की सन्नी आर्या के ऊपर इससे पहले भी किशनगंज थाना में दो मुकदमा दर्ज है ।रोहित चौधरी ने कहा की ऐसे व्यक्ति पर सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए ।इधर सन्नी आर्या से जब मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने कहा की जो भी आवेदन दिया गया है वो पूरी तरह निराधार है ।
सन्नी आर्या ने बताया की 6 लाख रूपया जो बैंक के माध्यम से भुगतान किया गया था उसके एवज में उन्होंने साढ़े सात लाख रुपए का भुगतान किया है साथ ही उन्होंने 45 लाख रुपए नकद दिए जाने की बात से इंकार कर दिया ।हालाकि उन्होंने पिटाई की बात से इंकार नहीं किया और कहा की रोहित चौधरी के द्वारा उन्हें गाली दी गई थी जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई की है।वही आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले के तहकीकात में जुट गई है ।