किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के भगत टोली रोड स्थित एक दुकान में रविवार की देर रात अचानक से आग लग गई जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया ।मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगो ने दुकान में आग लगा हुआ देखा जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम को घटना की जानकारी दी गई।मालूम हो की चॉकलेट ,बिस्कुट सहित अन्य सामानों की थोक दुकान थी ।दुकान जुगल किल्ला नाम के व्यापारी की है ।
आग की लपटे इतनी तेज थी की पूरे इलाके में धुएं का गुब्बार फैल गया ।आग लगी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम के द्वारा घंटो तक कड़ी मशक्कत की गई जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका । आग इतनी भीषण थी की दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगलगी की घटना में लाखो रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
जिस स्थान पर यह आग लगी है वह मुख्य बाजार में है और आस पास दर्जनों दुकान मौजूद है ।जिससे लोगो में यह भय व्याप्त था की अगर आग का दायरा बढ़ता है तो अन्य दुकानों को भी चपेट में लेगा जिससे काफी नुकसान पहुंचेगा। आग के भयावतः को इसी बात से समझा जा सकता है की सोमवार दोपहर था दुकान से धुआं निकल रहा था। हालाकि आग के कारणों का पता नही चल पाया है ।स्थानीय लोगो का कहना है की शोर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है ।