किशनगंज : टेढ़ागाछ में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, योजनाओं की हुई समीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में शनिवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें कृषि, राजस्व ,मनरेगा जीविका,आपूर्ति पीएचडी, सहकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित हुए।


इस दौरान बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि बैठक में प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन, राजस्व संग्रह एवं विधि व्यवस्था हेतु पदाधिकारी के साथ चर्चा की गई। वहीं बैठक के दौरान सभी विभागों से जुड़ी कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिए गए एवं कार्य में प्रगति लाने का अनुरोध किया गया।


इस मौके पर बीडीओ अजय कुमार,सीओ शशि कुमार ,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, कार्यक्रम पादाधिकारी एलंदु सीडीपीओ निशा कुमारी, कृषि पदाधिकारी गणेश सिंह, सहकारिता अधिकारी आदर्श कुमार ,जीविका बीपीएम राजेश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी गणेश कुमार मंडल व अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

किशनगंज : टेढ़ागाछ में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, योजनाओं की हुई समीक्षा