Search
Close this search box.

ऑपरेशन मुस्कान के तहत टाउन थाना पुलिस ने मोबाइल बरामद कर वास्तविक मालिको को लौटाया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

ऑपरेशन मुस्कान के तहत शनिवार को सदर पुलिस ने उदास चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।ऑपरेशन मुस्कान के तहत सदर पुलिस ने 5 लोगों को उनके चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन वापस उनके मालिक को सौंपा। खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे खिल गए। मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने कहा कहा थैंक्यू सदर पुलिस।

सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने अपने हाथों से मोबाइल धारकों को खोया हुआ मोबाइल लौटाया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत सदर पुलिस ने तकनीकी सेल के सहयोग से 5 मोबाइल बरामद किए थे।ऑपरेशन मुस्कान में बरामद मोबाइलों को उसके असली मालिकों का सौंप दिया गया।

थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि अनुसंधान के आधार और तकनीकी सेल के सहयोग से थानों क्षेत्रों से मोबाइल फोन बरामद किए गए। ऑपरेशन मुस्कान की सफलता से सदर पुलिस उत्साहित है।

इस अभियान के तहत सदर पुलिस ने बड़ी संख्या में खोए हुए मोबाइल बरामद कर लोगों को वापस किए हैं। वहीं इसके लिए सदर पुलिस की विशेष टीम काम कर रही है। ताकि लोगों के चहरे पर मुस्कान लाया जाय।इस दौरान पीएसआई राकेश कुमार मौजूद रहे।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत टाउन थाना पुलिस ने मोबाइल बरामद कर वास्तविक मालिको को लौटाया

× How can I help you?