टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहने वाली कनकई एवं रेतुआ नदियों में जलस्तर घटने के बाद से कटाव तेज हो गयी है।कटाव की समस्या उत्पन्न होने से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। रेतुआ नदी में तेज बहाव के कारण धवैली पंचायत स्थित वार्ड संख्या 13 , भोरहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 2 व अन्य जगहों पर कटाव की समस्या काफी बढ़ गई है।
कटाव की जानकारी मिलते ही बीडीओ गनौर पासवान एवं सीओ शशि कुमार लगातार क्षेत्र भ्रमण कर कटाव का जायजा ले रहे हैं। टेढ़ागाछ अंचलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि रेतुआ नदी के कटाव से चिल्हनियां पंचायत के सुहिया हाट वार्ड संख्या 9 , कोठी टोला देवरी वार्ड संख्या 11 , देवरी खास वार्ड संख्या 14 , भोरहा पंचायत के पुराना टेढ़ागाछ वार्ड संख्या 02 ,रामपुर वार्ड संख्या 12 ,धवैली पंचायत स्थित धपर टोला से लोधाबारी तक मुख्यमंत्री सड़क, दर्जन टोला, झुनकी मुशाहरा पंचायत स्थित धपरटोला वार्ड संख्या 01 , हवाकोल पंचायत स्थित खजूरबाड़ी वार्ड संख्या 11 एवं 12 में कटाव जारी है।
जिसकी सूचना कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को दूरभाष के माध्यम से कटाव रोकने हेतु बात की गई है।कटाव रोधी कार्य करने के लिए एक सप्ताह से कहा जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हो पाया है।
कटाव से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट दिया गया है।इधर बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्तरण कार्यपालक अभियंता किशनगंज को भी प्रतिवेदन दिया गया है। जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी किशनगंज,अनुमंडलाधिकारी किशनगंज, अपर समाहर्ता किशनगंज, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को दी गयी है।