बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सोनपुर मैं आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर 16 सीमांचल जोन के मुकाबले में किशनगंज ने मधेपुरा को 6 विकेट से पराजित किया। मधेपुरा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाएं जिसमें शुभम शर्मा ने सर्वाधिक 18 रन एवं ओंकार कुमार ने 15 रनों का योगदान दिया।
वहीं किशनगंज की ओर से सधी हुई गेंदबाजी करते हुए आयान शोएब ने चार विकेट सोरया कुमार ने दो विकेट एवं नैरित दास और अभिषेक ने एक-एक विकेट हासिल किया 102 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज 24.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया जिसमें सोरया कुमार ने सर्वाधिक 31 रन अयान शोएब ने नवाद 23 रन अंबर नयन ने 11 रन का योगदान दिया ।
वहीं मधेपुरा के ओर से विश्वनाथ ने एक विकेट एवं साकिब ने एक विकेट हासिल किया ऑलराउंड परफॉर्मेंस 4 विकेट एवं नाबाद 23 रन बनाने वाले किशनगंज के आयान शोएब को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। इस जीत पर किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन एवं सचिव परवेज आलम गुड्डू ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हौसला अफजाई किया ।
वैशाली के सचिव प्रकाश सिंह ने भी बच्चों हौसला अफजाई करते हुए बच्चों को बधाई दिए मौके पर किशनगंज टीम के मैनेजर इनाम जमील ने बताया सोनपुर में काफी गर्मी है परंतु मेजबानी कर रहे वैशाली के सचिव प्रकाश सिंह ने काफी अच्छा इंतजाम किए हैं कुलर, ठंडा पानी सब व्यवस्था है।