शराबबंदी वाले बिहार में युवकों में नही दिख रहा कानून का डर,सोशल मीडिया पर शराब पार्टी करते हथियार और कारतूस के साथ वायरल हुआ फोटो,पुलिस बोली होगी कार्रवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया से अरूण कुमार की रिपोर्ट.

अररिया के युवकों में कानून का कोई डर नही रह गया है ।जिले के युवा कानून को ताक पर रख कर खुले आम इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर वायरल कर रहे है।गौरतलब हो की जिले में हथियार के साथ तस्वीर वायरल करने के मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी है,लेकिन इसके बावजूद युवाओं में इसका क्रेज कम नहीं हो रहा है.

ताजा मामला भरगामा थाना क्षेत्र का है. जहां तीन युवकों ने अवैध हथियार के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. अवैध हथियार के साथ युवक का फोटो देखते हीं पुलिस एक्टिव हो गया है. स्थानीय पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में साफ दिख रहा है की तीन युवक बैठे है जिनके आगे लगे टेबल पर अंग्रेजी शराब और चखना सहित एक पिस्टल एवं 20 जिंदा कारतूस तथा एक देसी कट्टा एवं 05 जिंदा कारतूस नजर आ रहा है. फोटो वायरल होने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. तीनों युवक भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत का रहने वाले बताए जा रहे है ।मामले पर,फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा का कहना है कि उक्त फोटो वायरल का मामला संज्ञान में आया है. मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

मालूम हो कि बीते तीन-चार दिनों से लगातार भरगामा में कई आदतन अपराधी हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर तथा फोटो क्लिक करवाकर सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर रहा है.

जानकारी अनुसार सबसे पहले दिन रविवार को किसी गोविन्द कूमत नामक युवक के फेसबुक आईडी पर अवैध देसी कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल किया गया था. जबकि दूसरे दिन सोमवार को संदीप सुमन नामक युवक के फेसबुक आईडी से अवैध देसी कट्टा लहराते हुए फोटो वायरल किया गया था.

जबकि तीसरे दिन बुधवार को भी किसी मनीष पासवान नामक युवक के फेसबुक आईडी से फोटो वायरल किया गया है. हालाकि हम तस्वीर की आधिकारिक पुष्टि नहीं करते। वही मामले पर एसपी अमित रंजन ने कहा की मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द से जल्द युवकों की गिरफ्तारी की जाएगी।

शराबबंदी वाले बिहार में युवकों में नही दिख रहा कानून का डर,सोशल मीडिया पर शराब पार्टी करते हथियार और कारतूस के साथ वायरल हुआ फोटो,पुलिस बोली होगी कार्रवाई

error: Content is protected !!