किशनगंज /दिघलबैंक/ प्रतिनिधि
किशनगंज में भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है। हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई है जिसने एक कालपीर पंचायत के रहने वाले स्थानीय पत्रकार तनवीर आलम है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिघलबैंक थाना क्षेत्र के नैनभितता के समीप टेढ़ागाछ के रहनेवाले केटीबी लाइव नामक चैनल के पत्रकार तनवीर आलम नैनभिट्टा के समीप सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए है।
दो बाईक के आमने सामने भीषण टक्कर में घटित हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई है। साथ ही एक युवक घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई हैं।
जिसकी पहचान बदरुद्दीन के रूप में हुई है। घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है साथ ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।