विधान सभा चुनाव की तैयारी हुई तेज,उप विकास आयुक्त ने बीएलओ के संग की बैठक,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/रणविजय

शनिवार को ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त ठाकुरगंज प्रखण्ड क्षेत्र का भ्रमण किया गया. भ्रमण के क्रम में सर्वप्रथम इनके द्वारा पारा मिलिट्री फोर्सेस जो चुनाव के समय मतदान केंद्रों पर नियुक्त की जाती हैं के ठहराव स्थल की जांच की गई, जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधा, मोहम्मद हुसैन आजाद नेशनल कॉलेज इंटर कॉलेज एवम मोहम्मद हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज का भ्रमण किया गया.

इसके बाद प्रखंड कार्यालय सभागार में उप विकास आयुक्त ने मान्यता प्राप्त प्रखंड स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों के साथ तथा बीएलओ के पर्यवेक्षी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई. मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रखंड स्तरीय अध्यक्षों ने मतदान को सुगम बनाने, बुनियादी सुविधाओं को और उपयुक्त बनाने के संबंध में अनुरोध किया है. उप विकास आयुक्त ने पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों को संबंधित बी एल ओ के कार्यों का गंभीरता से अनुश्रवण करने हेतु सख्त लहजे में हिदायत दी है.

समीक्षा बैठक उपरांत प्रखंड ठाकुरगंज के मतदान केंद्र संख्या 112 से 302 के बीच के बीएलओ के साथ मतदाता सूची को स्वस्थ बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई जिसमें महिला मतदाता अनुपात को बढ़ाने, 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए और आगामी जून महीने में स्वीप एक्टिविटी को मतदान केंद्र स्तर पर व्यापक रूप से करने हेतु निर्देशित किया है. उप विकास आयुक्त किशनगंज के द्वारा बीएलओ से प्रपत्र 6, 7 और 8 का ससमय निष्पादन करने का स्पष्ट निर्देश भी दिया है.

स्पष्ट रूप से स्थलीय जांच कर बीएलओ के द्वारा आवेदन का निष्पादन होना है और बीएलओ के द्वारा आवेदन के निष्पादन के क्रम में स्पष्ट रूप से रिमार्क अंकित करने के लिए कहा गया है. इस बैठक में निदेशक, एन ई पी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,53 ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) सहित बी एल ओ के पर्यवेक्षक पदाधिकारी के रूप में नियुक्त प्रखण्ड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

विधान सभा चुनाव की तैयारी हुई तेज,उप विकास आयुक्त ने बीएलओ के संग की बैठक,दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!