नेपाल जाने का मन बना रहे हैं तो कर दें कैंसिल,नेपाल के कोसी प्रदेश में मचा है प्रकृति का तांडव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट


यदि ग्रीष्मावकाश और किसी कारण से नेपाल जाने का मन आपने बनाया ,हैं तो तत्काल कैंसिल कर दें।नेपाल में भारी बारिश से कोसी प्रदेश में प्रकृति का तांडव मचा हुआ है।मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ पर जगह जगह भू-स्खलन से नेपाल में भारी तबाही मची हुई है। पहाड़ी नदियों के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है।पहाड़ी नदियां तांडव मचाने को आतुर है। भू-स्खलन के कारण पहाड़ पर विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

धनकुटा-भेडेटार, धरान-धनकुटा मार्ग में भी जगह जगह भू-स्खलन ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है।नेपाल में एक जिले से दूसरे जिले का संपर्क टूट गया है और पहाड़ों पर हजारों पर्यटक फंस गए हैं।ऐसे में अगर नेपाल की यात्रा पर हैं तो पहले मौसम और सड़क मार्ग की पूरी जानकारी ले ले।मौसम के पूर्वानुमान में तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रहे मूसलाधार बारिश और भू-स्खलन के कारण नेपाल की केसरिया, बरकाहा, मेची, निन्दा, कनकई, लोहन्द्रा, रतुवा़,नुनखोला आदि नदियों के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है।

भारी बारिश और भू-स्खलन के कारण तो बरकाहा नदी उल्टी दिशा में बहने लगी है।कहा जाता है कि वर्षों पूर्व बरकाहा नदी इसी दिशा में बहती थी और फिर इस ने नदी ने अपनी दिशा बदलते हुए पूर्व की दिशा में बहने लगी है।जिसके कारण भारी जानमाल की भी क्षति हो रही है।कई स्थानों पर हालात ऐसे हैं कि अगल बगल के गांव का संपर्क पूरी तरह भंग हो चला है।कई राजमार्ग को बंद कर दिया गया है,जिससे लोग इधर उधर फंस गए हैं।दर्जनों गांवों का विद्युत संपर्क पूरी तरह भंग हो चुका है।

पहाड़ी नदियों के जलस्तर में अचानक हुए इजाफा से भारतीय सीमावर्ती इलाकों में भी बाढ़ का संकट गहरा गया है।
शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ गिरने, बाढ तथा पेड़ गिरने से पूर्व-पश्चिम राजमार्ग राजमार्ग , धरान-धनकुटा सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध होने की बात प्रदेश पुलिस कार्यालय विराटनगर ने कही है ।

विराटनगर प्रदेश पुलिस कार्यालय से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार कोसी राजमार्ग अंतर्गत धरान-भेडेटार सडक खंड में कई स्थानों पर पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह अवरुद्ध है।धरान-धनकुटा सड़क मार्ग पर लेउती खोला में सौ मीटर सड़क कटान कर नदी बहने लगी है।


मूसलाधार बारिश और जलस्तर में इजाफा के साथ भू-स्खलन के कारण सड़क पूर्ण रूप में क्षति होने की बात पुलिस ने कही।सड़क मार्ग के अवरुद्ध के कारण इस मार्ग पर ऐतिहातन यातायात रोक दिया गया है।


नेपाल पुलिस के अनुसार,नमस्ते झरना के पास कई स्थान पर पेड़ गिर गया है।लगातार पहाड़ से भू-स्खलन हो रही है।बचाव और राहत के लिए भेडेटार पुलिस निरीक्षक रमेश प्रधान के नेतृत्व में पुलिस टीम व नेपाली सेना की टीम को भेजे जाने की पुष्टि जिला पुलिस कार्यालय धनकुटा ने की।कोसी राजमार्ग के झापा जिले अंतर्गत पूर्व पश्चिम राजमार्ग के भी कई स्थानों पर सड़क के अवरुद्ध होने की जानकारी पुलिस उपनिरीक्षक राजन लिम्बु ने दी।उन्होंने बताया कि अचानक पानी का सैलाब आने से कई स्थानों पर डायवर्सन बह गया है।

जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया है। एक दो स्थानों पर वैकल्पिक रास्ते को तैयार कराया जा रहा है।राजन लिम्बु के अनुसार, धुलाबाड़ी के समीप कलवर्ट का डायवर्सन बह गया है । तो बुट्टाबाड़ी-चारआली सड़क खण्ड में भी डायवर्सन में काफी क्षति पहुंची है। नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है।


इधर नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश और नदियों के जलस्तर में इजाफा के कारण भारतीय सीमावर्ती क्षेत्र में बहने वाले नदियों परमान,बकरा,रतुआ, नूना सहित अन्य नदियों के भी जलस्तर में भी इजाफा होना शुरू हो गया है।नदियों के जलस्तर में इजाफा के कारण सीमावर्ती भारतीय नदी के किनारे वाले निचले इलाकों के गांव में बाढ़ का संकट गहराने लगा है।
नेपाल में अचानक बिगड़े हालात के बीच नेपाल सरकार ने नेपाल पुलिस और सेना को बचाव और राहत कार्य में लगा दिया है।पहाड़ के ऊपर फंसे लोगों को सेना नीचे उतारने के कार्य में जुटी है।नेपाल प्रशासन ने प्राकृतिक प्रकोप के बीच धैर्य से काम लेने की अपील की है।

[the_ad id="71031"]

नेपाल जाने का मन बना रहे हैं तो कर दें कैंसिल,नेपाल के कोसी प्रदेश में मचा है प्रकृति का तांडव

error: Content is protected !!