रिपोर्ट :अरुण कुमार
अररिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह तीसरी बार चुनाव जीत गए है ।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम को 200094 हजार वोट से पराजित किया है ।तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद प्रदीप सिंह ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद उनकी जीत हुई है और जो भी मूलभूत समस्याएं है उनके समाधान को लेकर काम किया जायेगा।
उन्होंने कहा की शिक्षा क्षेत्र में काम करने की जरूरत है जिसपर वो काम करेंगे। श्री सिंह ने भाजपा द्वारा 400 सीट का नारा दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा की इतना काम करने के बाद भी कम सीट आना दुर्भाग्यपूर्ण है ।प्रदीप सिंह के जीत के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है ।
Post Views: 85