केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है।उन्होंने कहा की इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू करेंगे।
अरे राहुल बाबा, पुश्तें लग जाएंगी, क्योंकि जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है, तब तक धारा 370 कोई भी वापस नहीं ला सकता। उन्होंने आगे कहा की इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो तीन तलाक और मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे। उन्होने कहा की न ये वापस आएंगे और न ही तीन तलाक और मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू होंगे, क्योंकि पूरे देश में भाजपा UCC लाएगी।
Post Views: 236