Search
Close this search box.

पुलिस अधिकारी का बैग ले उड़े चोर, पिस्तौल व 35 राउंड गोली सहित अन्य सामानों की हुई चोरी,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जहानाबाद से चुनाव ड्यूटी करने किशनगंज पहुंचे थे पुलिस अधिकारी

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में चुनाव ड्यूटी कर वापस जाने के दौरान बस से पुलिस पदाधिकारी का चोरी हुआ पिस्तौल व 35 राउंड गोली। मालुम हो की जहानाबाद जिला बल के पदस्थापित एएसआई राजीव कुमार सिंह किशनगंज में लोकसभा चुनाव करवाने किशनगंज आए थे और लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान किशनगंज जिला के पहड़‌कट्टा थाना क्षेत्र के पनासी चौक पर बोर्डर सिलिंग का प्रथम पाली सुबह 06 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी में तैनात थे।

वही 2:00 ड्यूटी समाप्त कर एएसआई अपने आवासन स्थल स्कूल आ गए और स्कूल से वर्दी खोल कर बैग में 9 एम एम पिस्तौल, एवं 35 चक्र गोली, ए०टी०एम० कार्ड, पिस्टल कोर्ड, बेल्ट, पिस्टल होल्डर और अन्य सामान रख कर किशनगंज जाने वाली ओम ट्रेवल्स बस पर समय करीब 3:30 बजे पहड़कट्टा स्थित नेशनल हाईवे पर बस पर चढ़ गया ।

बैग बस के सीट के नीचे रख दिया था। बस जब किशनगंज बस स्टेण्ड समय करीब 4:15 बजे पहुंची तो देखा बैग सीट के नीचे नहीं है। जिसके बाद एएसआई ने बस के स्टॉफ एवं अन्य सफर कर रहे यात्री से पूछताछ किया।

परंतु कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद एएसआई ने जहानाबाद में अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया तो उनके द्वारा थाना जाकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद एएसआई राजीव कुमार सिंह ने किशनगंज सदर थाना पहुंचकर आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाया। वहीं सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए बस स्टैंड और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारी का बैग ले उड़े चोर, पिस्तौल व 35 राउंड गोली सहित अन्य सामानों की हुई चोरी,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?