किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान जोरों पर है। 67% मुस्लिम बहुल आबादी वाले किशनगंज पहुंचे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को जिले के अलग अलग प्रखंडों में अख्तरुल ईमान के समर्थन में जनसभा किया। इस दौरान ओवैसी के निशाने पर नरेंद्र मोदी के साथ साथ तेजस्वी यादव भी रहे।
ओवैसी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया।उन्होंने कहा की CAA NRC लागू करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानो को नागरिकता से महरूम करना चाहते है ।उन्होंने कहा की
अमित शाह और नरेंद्र मोदी सीमांचल की जनता को घुसपैठी बोल कर तौहीन कर रहे है ।
उन्होंने कहा की दस साल वो लोग क्या सो रहे थे. हमेशा वह घुसपैठिया करार देते है. इससे यह बात साबित होतीं है की एनआरसी के जरीय तकलीफ पहुंचाना चाहते है.सीमांचल की जनता के लिए पूर्णिया में एयरपोर्ट क्यो नहीं बनाया.
वहीं उन्होंने पत्रकारों द्वारा तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर तंज कसते हुए कहा की दूल्हे भाई के बैगर जिंदा नहीं रह सकते। दरअसल ओवैसी से यह सवाल किया गया था की तेजस्वी यादव लगातार आप पर निशाना साध रहे है ।जिसके जवाब में ओवैसी मर्यादा भूल गए और कहा की बिना दूल्हे भाई का नाम लिए वो जिंदा नहीं रह सकते ।यही नहीं आज ओवैसी ने अपनी सभाओं में मुस्लिम मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए विवादित बाबरी मस्जिद के साथ साथ बिल्किस बानो तक का जिक्र किया और केंद्र सरकार को जालिमों की सरकार बताया।