प्रोफेसर सजल प्रसाद को मिला कोशी गौरव सम्मानकिशनगंज जिले का किया प्रतिनिधित्व

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:सर्वोदय समाज, कटिहार द्वारा दस ज़िलों में समाज सेवा, शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा, कृषि, खेल, सैन्य सेवा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को 14 अप्रैल, 2024 को टॉउन हॉल, कटिहार में आयोजित एक समारोह में दिया गया यह ‘कोशी गौरव सम्मान’।

सर्वोदय समाज के संस्थापक-सह-अध्यक्ष अशोक कुमार के अनुसार सर्वोदय समाज पुराने कोशी क्षेत्र के सभी जिलों सहित आसपास के ज़िलों में समाज के उत्थान विशेषतः समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों के कल्याण के लिए कार्य करता है। इसी क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रति वर्ष सम्मानित किया जाता है ताकि समाज में अन्य लोग भी उनसे प्रेरित होकर कार्य करें।

इस वर्ष बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयंती पर पाँचवाँ कोशी गौरव सम्मान समारोह व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया।

कटिहार, पूर्णियाँ, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिले के एक-एक व्यक्ति का चयन गया।

कटिहार – डॉ. ए. के. देव (चिकित्सा)
पूर्णियाँ – डॉ. विनोद धरेवा(चिकित्सा)
किशनगंज – प्रो.(डॉ.) सजल प्रसाद (समाज सेवा)
सुपौल – श्री भोला मंडल (कृषि)
अररिया – श्री असलम हसन (साहित्य)
मधेपुरा – श्री राम कुमार रघुवंशी (सैन्य सेवा)
सहरसा – श्री दीनानाथ झा (शिक्षा)
खगड़िया – श्री हर्षित आनंद (खेल)
बेगूसराय – श्री महेश भारती (साहित्य)
समस्तीपुर – श्री सुरजीत श्यामल (समाज सेवा)

प्रोफेसर सजल प्रसाद को मिला कोशी गौरव सम्मानकिशनगंज जिले का किया प्रतिनिधित्व