Search
Close this search box.

ईद की खरीददारी के लिए बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रमजान का पवित्र महीना चल रहा है।बता दे की आज 24 रमजान है और आगामी 10 या 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जायेगा। ईद को लेकर बाजार में रौनक बढ़ चुकी है।बता दे की ईद की खरीददारी के लिए किशनगंज के बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी है। जिले के अलग अलग प्रखंडों से ईद की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। कपड़े, जूते, सौंदर्य प्रसाधन के दुकानों में गुरुवार को भारी भीड़ देखी गई।

ग्राहक अपने अपने पसंद के मुताबिक खरीददारी करते दिखे ।बाजार में महंगाई का कोई असर नहीं देखा जा रहा है।ग्राहकों का कहना है की धूमधाम से उन्हें पर्व मनाना है और उसके लिए खरीददारी करने पहुंचे है।वही ग्राहकों की भीड़ को देख कर दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं ।

बिक्री होने से दुकानदार काफी प्रसन्न दिखे ।दुकानदारों ने बताया की इस साल काफी अच्छी बिक्री है। इधर अलविदा जुमे की नमाज को लेकर भी बाजार में तैयारी की गई है । गर्मी को देखते हुए नमाजियों के लिए पंडाल बनाया गया है ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो ।वही जिला प्रशासन के द्वारा भी ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बाजार में पुलिस बल की तैनाती की गई है

ईद की खरीददारी के लिए बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

× How can I help you?