एसएसबी व पुलिस के जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है।गुरुवार को 12 वीं बटालियन एसएसबी एवं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा बलों ने सीमा क्षेत्र के फतेहपुर, खनियाबाद, बैरिया, पैकटोला आदि स्थानों में फ्लैग मार्च किया।

टेढागाछ थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस एवं एसएसबी के जवान संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च करते हुए फतेहपुर, खनियाबाद,माफीटोला,पैकटोला आदि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के गांव सहित आसपास के चौक व बाजार तक पहुँचे। इस दौरान सुरक्षा बलों ने लोगों को चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए पुलिस-प्रशासन की मदद करने की अपील की।

इस दौरान लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर अपने मनपसंद उम्मीदवार को वोट डालने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधिक मामले में फरार वारंटी की गिरफ्तारी और लोकसभा चुनाव के दौरान शराब व हथियार के प्रयोग पर भी नकेल कसने का प्रयास किया जा रहा है।इस मौके पर एसएसबी व पुलिस के जवान शामिल थे।

एसएसबी व पुलिस के जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च

error: Content is protected !!