किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बिहार दिवस पर स्थानीय खेल भवन खगड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।डीएम तुषार सिंगला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।वही एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज के द्वारा डीएम को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया ।

वही बिहार गौरव गीत का गायन किया गया।साथ ही बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया।इस मौके पर अलग अलग विद्यालय के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जिसमें जहां -जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी – होली गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत की गई।बता दें कि कार्यक्रम में स्वीप कोषांग का मंच के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने की क्रेज रहा ।
जिसमें डीएम के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीयों ने सेल्फी लेकर किशनगंज वासियों को आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने का आह्वाहन किया। स्कूल के बच्चों में भी डीएम के साथ सेल्फी लेने का क्रेज रहा।कार्यक्रम की समाप्ति अपर समाहर्ता किशनगंज के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, अपर समाहर्ता (जि०लो०शि) मनोज कुमार रजक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण जहां, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफ उर रहमान, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अजमल खुर्शीद, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी एव कर्मी उपस्थित थे I