टेढ़ागाछ में पुलिस के द्वारा चलाया गया वाहन जांच अभियान , चालकों में हड़कंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज। मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशागाच्छी में बुधवार को टेढ़ागाछ थाना के एसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों व वाहन की तलासी ली गयी।जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।वाहन चालकों से आवश्यक कागजात एवं वाहन की डिक्की जांच की गई।

इस दौरान एसआई दिलीप कुमार ने बताया पुलिस अधीक्षक किशनगंज के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव व होली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष वाहन चेकिंग की जा रही है।इस दौरान नेपाल सीमा की ओर से आने जाने वाली वाहनों पर विशेष जांच की जा रही है।हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस को कोई असामाजिक तत्व व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त मामला हाथ नहीं लगी है।वाहन चेकिंग अभियान में एसआई दिलीप कुमार व टेढ़ागाछ पुलिस बल मौजूद थे।

टेढ़ागाछ में पुलिस के द्वारा चलाया गया वाहन जांच अभियान , चालकों में हड़कंप