पैंथर्स की हार के साथ किशनगंज रॉयल्स की उम्मीदों पर फिरा पानी,हुई केपीएल सीजन 2 से आउट
केपीएल के इतिहास में सबसे कम रन(83) बनाने वाली टीम बनी पैंथर्स
किशनगंज प्रिमियर लीग के ग्रुप बी के सातवें मुकाबले में किशनगंज नाइट राइडर्स ने किशनगंज पैंथर्स को 53 रनो से हराकर श्रृंखला के अगले चरण में पहुंच गई है और साथ ही अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया है।इससे पूर्व टॉस जीतकर केकेआर ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।टॉस विहिप के जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने करवाया।
बल्लेबाजी को उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही।उनके चार स्टार बल्लेबाज टीम के 14 के स्कोर पर आउट होकर पेवेलियन लौट चुके थे।इसके बाद कप्तान सतीश ने तारिक जमील(12) के साथ पारी को कुछ हद तक सम्हाला किंतु तारिक जमील के आउट होने के बाद एक बार केकेआर फिर मुश्किल में पड़ गया।सतीश एक छोर से रन बना रहे थे और दूसरे छोर से विकेटों का पतन भी हो रहा था।अंतिम ओवरों में मोहित(16)सौरभ सिंह(5*) ने कप्तान का साथ दिया और स्कोर को 136 तक पहुंचाया।कप्तान सतीश 75 रनो पर नाबाद रहे।पैंथर्स की ओर से आशीष ने 3 तो मयंक को 2,अभिषेक को एक सफलता मिली।
लो स्कोर मैच में पैंथर्स ने भी खराब शुरूआत की।उसके भी विकेट सस्ते में गिरते रहे।थोड़ी बहुत कोशिश कप्तान रजनीश(31) ने जरूर की पर यह नाकाफी था और पूरी टीम 83 रनो पर ढेर हो गई जो कि केपीएल के इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है।केकेआर की ओर से तारिक जमील ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 तो शकीबुल गनी और मोहित ने 2-2 विकेट झटके,जबकि शम्स को 1 विकेट मिला।विपरीत परिस्थितियों में डटे रहकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने वाले सतीश को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।उन्हे केपीएल के चीफ पेट्रोंन शमीम अहमद लाडले के हाथों पुरस्कृत किया गया।