मारुतिनंदन लायंस को हराकर रॉयल रेडर्स ने पकड़ी जीत की लय,लायंस को दिखाया श्रृंखला से बाहर का रास्ता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

केपीएल में अबतक का बना सबसे न्यूनतम स्कोर,84 रनो पर ढेर हुई मारूतिनंदन लायंस

हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अनुभव श्रीवास्तव मैन ऑफ़ मैच घोषित

डेस्क:केपीएल सीजन 2 के ग्रुप बी के छठे मैच में रॉयल रेडर्स की शानदार जीत के बाद मारूतिनंदन लायंस श्रृंखला से बाहर हो गई है। मारूतिनंदन लायंस की यह लगातार तीसरी हार है।इससे पूर्व रॉयल रेडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।टॉस केपीएल के चेयरमैन दीपक शर्मा ने करवाया।बैटिंग के लिए उतरी रॉयल रेडर्स की टीम खराब शुरूआत के बावजूद एक चैंपियन की तरह खेल में नजर आई।उनके सलामी बल्लेबाज टीम के 17 के स्कोर पर आउट हो गए थे।इसके बाद विकेटकीपर अयाज अहमद(32) ने मोर्चा सम्हाला और रन जोड़ने लगे।किंतु रेडर्स के बल्लेबाज निरंतर आउट होते गए।वहीं अंत समय में अनुभव श्रीवास्तव (34)ने बड़े शॉट्स खेले,और अपनी टीम को 163 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में भूमिका निभाई।लायंस की ओर से इमरान नजीर और अतुल्य ने 3-3 विकेट लिए,तो शब्बीर खान,विशाल और प्रशांत को 1-1 सफलता मिली।

164 रनो के टारगेट का पीछा करने उतरी लायंस की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 84 के स्कोर पर निबट गई।पूरे मैच के दौरान रेडर्स के एक एक खिलाड़ी लय में दिखे और चैंपियन की तरह खेल का प्रदर्शन किया।रेडर्स की ओर से अनुभव और मणिशंकर ने तीन तीन विकेट लिए तो अभिनव,प्रशांत और परवेज आलम को 1-1 विकेट मिला।अनुभव के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उसे मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।सौम्य व्यक्तित्व के धनी,मृदुभाषी समाजसेवी संतोष दुबे के हाथों मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिलवाया गया।मौके पर केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन,सचिव परवेज आलम।गुड्डू,चेयरमैन दीपक शर्मा,कॉर्डिनेटर तारिक इकबाल,ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोज गट्टानी,अर्जुन कप के स्पोंसर दीपक अग्रवाल,मैन ऑफ द टूर्नामेंट के स्पोंसर राजू बजाज,वार्ड पार्षद मनीष जालान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

मारुतिनंदन लायंस को हराकर रॉयल रेडर्स ने पकड़ी जीत की लय,लायंस को दिखाया श्रृंखला से बाहर का रास्ता