किशनगंज /पोठिया/इरफान
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ पुलिस पिकेट परिसर में पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में शब-ए- बारात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।इस दौरान शांतिपूर्ण ढंग से शब-ए-बरात मनाने की अपील की गई।वहीं पर्व के रात्रि में कब्रिस्तान एवं मस्जिद पर प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखने का निर्णय लिया गया।
ताकि लोगों किसी प्रकार का कोई कठिनाई न हो और शब ए बरात शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।शांति समिति सदस्यों को अपने अपने गांव के लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से शब ए बरात मनाने की अपील करने को कहा गया।थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान कहीं भी अप्रिय घटना होने की संभावना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करेंगे।मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित शब-ए- बारात समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।
Post Views: 137