अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज में एक कारीगर के ऊपर दिन दहाड़े बदमाश ने बंदूक तान दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कारीगर ने दरवाजा बनाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद युवक के द्वारा खुले आम पिस्टल लहराया गया ।घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।मामला फारबिसगंज के पोखर बस्ती वार्ड संख्या 15 का है जहा देशी कट्टा के साथ आए युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।
वही पिटाई के बाद फारबिसगंज थाना पुलिस को स्थानीय लोगो द्वारा सूचना दिया गया । मौके पर पहुंची ने देशी कट्टा के साथ युवक को हिरासत में ले लिया।रंगदारी मांगने आए घायल युवक मो.यूसुफ को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिटी स्कैन के लिए नेपाल के विराटनगर भेज दिया गया है।मामले में पोखर बस्ती की रहने वाली सूतिया खातून ने थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है ।महिला ने बताया की युवक ने गेट बनाने का ऑर्डर दिया था और उनके बेटे ने रूपया वापस कर दिया था लेकिन उसके बाद बंदूक लहराते हुए आया और बेटे को जान से मारने की कोशिश की गई ।