टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टेढ़ागाछ में प्रसूता महिलाओं के लिए एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है। बुधवार से यहां प्रसव के पश्चात प्रत्येक महिला को ‘जच्चा-बच्चा पौष्टिक खाद्य किट’ प्रदान किया जा रहा है। इस किट में सुधा ब्रांड का दलिया, खीर चावल, घी सहित कई पोषक सामग्री शामिल हैं, जो प्रसव के बाद मां और नवजात शिशु के बेहतर पोषण और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी माने जाते हैं।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया, “सरकार की यह योजना मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रसव के बाद महिलाओं के शरीर को विशेष पोषण की आवश्यकता होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह किट तैयार की गई है। हमारा प्रयास है कि हर लाभार्थी तक यह सुविधा समय पर पहुंचे।”
डॉ. कुमार ने आगे बताया कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा, जो आर्थिक तंगी के कारण पोषण युक्त आहार नहीं ले पाती थीं। यह किट उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने के साथ-साथ सरकार के प्रति विश्वास भी बढ़ाएगी। स्वास्थ्य विभाग की इस जनकल्याणकारी योजना का उद्देश्य है कि शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों और माताओं के कुपोषण को जड़ से समाप्त किया जा सके। स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे योजना की जानकारी प्रत्येक गर्भवती महिला तक पहुंचाएं और प्रसव के बाद उन्हें यह किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।