संवाददाता /बहादुरगंज
बहादुरगंज से राजद विधायक अंजार नईमी ने जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के ऊपर तीखा हमला किया है।उन्होंने मंगलवार को बहादुरगंज के रसल हाइस्कूल मैदान में जनसुराज पार्टी की बदलाव सभा को फ्लॉप बताते हुए कहा कि भीड़ जुटाने के लिए लोगों को बिरयानी खिलाई गई साथ ही महिलाओं को रुपए का लालच देकर रुपया भी नहीं दिया गया जिसकी वजह से महिलाओं में आक्रोश देखा गया।
उन्होंने कहा कि भीड़ जुटाने के लिए बस और अन्य वाहनों में कहा कहा से लोगो को भर कर लाया गया यह बात तो वही लोग बताएंगे लेकिन जिस तरह से रुपए का लालच दिया गया और रुपया नहीं दिया गया उसकी वजह से लोगो को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने भी सुना है। श्री नईमी ने कहा कि यही प्रशांत किशोर बोल रहे थे कि लालू प्रसाद यादव ने बेजुबानों को जुबान देने का काम किया और अब यही अनापशनाप बोल रहे है।
प्रशांत किशोर के द्वारा मुसलमानों को लालू यादव के लालटेन का तेल कहे जाने पर उन्होंने कहा कि वो लोगों में भ्रम फैला रहे है।गौरतलब हो कि प्रशांत किशोर की सभा के बाद जिले का राजनैतिक तापमान बढ़ गया है ।
अंजार नईमी ने कहा कि उन्हें सफलता नहीं मिलेगा ।उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के अंदर प्रतिभा है और उन्होंने अपने 17 महीने के कार्यकाल में यह साबित कर दिया है कि कैसे राज्य को आगे ले जाना है ।श्री नईमी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।