किशनगंज /बहादुरगंज /निशांत चटर्जी
दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई । दरअसल पूरा मामला दिघलबैंक बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर टप्पू हाट के समीप की है ।जहा तेज रफ्तार डम्फर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान लोहागारा जामा मस्जिद के इमाम गुफरान अहमद के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के द्वारा मृतक के शव को लोहागाड़ा स्तिथ घर में ले जाया गया है.
दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा दिघलबैंक बहादुरगंज मुख्य मार्ग को पूर्ण रूप से अवरुद्ध कर आक्रोश जताया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया की दिघलबैंक बहादुरगंज मुख्य मार्ग सिंगल लेन होने के कारण आये दिन लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर आवागमन करना पड़ता है ।
वहीँ इन दिनों रेलवे कार्य चलने के कारण बड़ी वाहन तेज रफ्तार से इन सड़कों पर फर्राटे के साथ गुजरती है. जिस कारण लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.
वहीँ मुख्य मार्ग जाम की सुचना पर दिघलबैंक थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन को पुनः शुरू करवाया गया।वहीँ दुर्घटनाग्रस्त डंपर को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जब्त कर लिया है साथ ही अग्रतर कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।