बागवानी मिशन योजना के तहत मशरूम किट का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सोमवार को मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना अन्तर्गत बेलवा पंचायत के काशीपुर गांव में मशरूम किट का वितरण किया गया।मशरूम किट का वितरण बेलवा पंचायत के उप मुखिया पिंकी देवी और प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अभिनव देव ने किया। बेलवा पंचायत के काशीपुर गांव के 12 किसानों को 100 कीट वितरण किया गया।

इसमें अधिकांश महिलाएं है जिन्हें आत्मा के द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है। पंचायत के उप मुखिया पिंकी देवी ने कहा कि मशरूम उत्पादन को बिना खेत की खेती कहा जाता है। इसके लिए आप घर के एक कमरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो किसान एक कमरे में मशरूम उत्पादन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें लागत मूल्य से दो गुणे तक कमाई होती है।

कृषि विभाग के द्वारा स्थानीय स्तर पर महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार की ओर प्रेरित करना बहुत ही सराहनीय कदम है।वही प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अभिनव देव ने बताया कि सरकार द्वारा बागवानी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदानित दर पर कीट उपलब्ध कराया जाता है।

जिले में मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा मशरूम कीट का वितरण किया गया। मशरूम की खेती के बढ़ावा देने के लिए तेजी से विभागीय पहल की जा रही है। आत्मा द्वारा प्रशिक्षण के बाद मशरूम कीट उपलब्ध कराया जाता है। जानकारी अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को किसी सरकारी संस्थान जैसे आत्मा, केवीके या अन्य सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देना होगा। किसानों को पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर कीट का वितरण किया जाता है।इस अवसर पर उपमुखिया पिंकी देवी, बीएचओ अभिनव देव समेत कई महिला किसान मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

बागवानी मिशन योजना के तहत मशरूम किट का किया गया वितरण

error: Content is protected !!