किशनगंज /पोठिया/निशांत
पोठिया थाना क्षेत्र के बुधरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 बुधरा गाँव मे सालों से दखल मे पड़ी सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।जिसे लेकर जमीन में दखलदार मखर दास ने सोमवार को पोठिया अंचल कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित मखर दास ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरे ही गाँव के रईस आलम पिता स्व० असीरूददीन उर्फ मजनु साकिन बुधरा रात के अंधेरे में मेरा बसोबास बिहार सरकार की जमीन जिसमें हम दो भाई गरीब मजदूर हरिजन परिवार बाप दादा के समय से लगभग 70 वर्ष से रह रहे है।
उक्त जमीन में हमलोग घर भी बना हुआ है जिसका बन्दोबस्ती हेतु आवेदन दिए हुए है, तीन भाई में से एक भाई का बन्दोबस्ती भी बना हुआ है । बीते 6 दिसंबर को हमलोग धान झारने के लिए सब परिवार मजदूरी देने चले गए थे,जब मजदूरी देकर लोटे तो देखें कुछ मिट्टी मेरे जमीन मे गिरा हुआ है। पता करने पर पता चला की रईस आलम द्वारा मिट्टी गिराया गया है। हमलोग के द्वारा पुछते ही रईस आलम गाली ग्लोज देते हुए डांट फटकार हमलोगों को भगा दिया।
अंचल में दिए आवेदन के हवाले से मखर दास ने आग्रह करते हुए कहा है कि हम गरीब भूमिहीन दलित परिवार पर दया दृष्टि करते हुए अवैध रूप से मिट्टी गिराने वाले रईस आलम पर उचित कानुनी कार्रवाई की जाए।वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया सीओ निष्चल प्रेम ने कहा कि कर्मचारी से स्थल जांच करवाई जाएगी,घटना सही होने पर जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।