कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के तेघरिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित गौरामनी हाटगाछी गांव में जिला परिषद सदस्य सह जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजिनियर नासिक नदीर ने नव निर्मित नाला का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस संदर्भ में जिला परिषद सदस्य सह जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजिनियर नासिक नदीर ने कहा कि 15 वीं वित्त आयोग जिला परिषद अंश अंतर्गत सात लाख 47 हजार नौ सौ की लागत से गौरामनी हाटगाछी गांव में प्रवेज आलम के घर से कलभर्ट होते हुए पुष्प लाल के घर तक नाला का निर्माण कार्य पूरा किया गया।नाला का निर्माण हो जाने से बारिश के दिनों में लोगों को जल जमाव की समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा मात्र एक उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बीते दो सालों में क्षेत्र में कई सड़क, शौचालय एवं कई जगहों पर नाला निर्माण का कार्य पूरा किया गया है।आने वाले दिनों में जरुरत के हिसाब में अन्य जगहों पर भी सड़क, नाला निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम वार्ड सदस्य नासिर आलम वार्ड सदस्य दुखी लाल, सामाजिक कार्यकर्ता ठिकेदार अफजल हुसैन सामाजिक कार्यकर्ता नन्हे सरकार,सबीह अनवर डेविड,मु हासिम, तौफीक आलम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।