नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही पाकिस्तानी महिला बच्चे के साथ गिरफ्तार,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /गलगलिया /दिलशाद

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के बीआईटी सुरक्षाकर्मियों ने दैनिक जाँच के दौरान नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश कर रहे एक महिला एवम् एक बच्चे दोनों पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है।

हिरासत में लिए गए दोनों पाकिस्तानी नागरिको ने अपना नाम शाइस्ता हनीफ उम्र  62 वर्ष पति – मोहम्मद हनीफ एवं आर्यन उम्र 11 वर्ष पिता –  मोहम्मद हनीफ, साकिन- गहनमार स्ट्रीट, सराफा बाजार, करांची, पाकिस्तान निवासी के रूप में बताया ।

एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के बीआईटी सुरक्षा कर्मियों ने नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश कर रहे एक महिला एवम् एक बच्चे को रोक कर पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा। लेकिन वे कोई भी वैध पहचान पत्र दिखाने में असमर्थ दिखे।

जिसके बाद संदेह होने पर बीआईटी सुरक्षा कर्मियों द्वारा महिला के बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान महिला के पास से पाकिस्तानी नागरिकता संबंधी दस्तावेज बरामद हुआ। एसएसबी के सुरक्षा कर्मी उक्त दोनों पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ करते हुए अग्रिम करवाई में जुटी हुई है।

नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही पाकिस्तानी महिला बच्चे के साथ गिरफ्तार,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!