अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज के औराही पश्चिम रानी पोखर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्री रामायण कथा के आयोजन से भक्ति की बयार बह रही है। बिहार के मधेपुरा से पहुंचे कथावाचक स्वामी पलटू दास जी ने श्री रामायण कथा सुना श्रोताओं को भाव विभोर कर दिए। रामायण कथा में चारों भाइयों राम लखन भारत एवं शत्रुघ्न की प्रेरणात्मक कथा सुनाते हुए कथावाचक ने भतरी प्रेम संबंधी जिम्मेदारियों से श्रद्धालुओं को अवगत कराया।
बताया कि सृष्टि के संचालन के लिए भाइयों का प्रेम आवश्यक है। बगैर भाइयों के प्रेम के परिवार संभव नहीं है बगैर भाइयों के प्रेम से जीवन में नई ऊंचाइयों को छूना संभव नहीं है कथावाचक ने बताया कि भाई जितना अच्छा दोस्त हो सकता है उसे जैसा दुश्मन और कोई नहीं मानव जीवन के साथ – साथ भागवत भजन ही तारणहार हैं।
जिससे जीवन सार्थक बन सके कथा सुनाने आए पूर्व मुखिया औराही पश्चिम सुनील कुमार ने बताया की कथावाचक पलटू दास जी के वाणी को सुनकर लोग अपने जीवन में बहुत बड़े-बड़े परिवर्तन कर रहे हैं ।