बजरंगदल के द्वारा किशनगंज में उदयनिधि स्टालिन का किया गया पुतला दहन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार को शहर के गांधी चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा तमिलनाडु
मंत्री उदय निधि स्टालिन का पुतला दहन किया गया।बजरंग दल जिला संयोजक सुनील तिवारी की अगुआई में जुटे बजरंगदल और विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान स्टालिन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।

दरअसल बीते शनिवार को स्टालिन ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू और कोरोना से करते हुए इसे समाप्त कर देने की बात कही थी ।जिसके बाद से पूरे देश में स्टालिन के खिलाफ सनातन धर्मावंबियो में आक्रोश व्याप्त है और राजनैतिक दलों के साथ साथ सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन उनके खिलाफ कारवाई की मांग का रहें है ।

उसी क्रम में किशनगंज में भी बजरंगदल द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कारवाई की मांग की गई ।बजरंगल के जिला संयोजक सुनील तिवारी ने कहा की स्टालिन ने एक सोची समझी साजिश के तहत बयान दिया है और उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग बजरंगदल करता है ।इस मौके पर राकेश ,एंजल,विक्रम , सन्नी, छोटू, मुकेश मल्लिक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

बजरंगदल के द्वारा किशनगंज में उदयनिधि स्टालिन का किया गया पुतला दहन

error: Content is protected !!