अररिया /बिपुल विश्वास
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर , इंडियन ऑयल कैंपस में स्थित स्टूडेंट्स कैरियर प्लेटफार्म (एससीपी) में शिक्षक दिवस को धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात एसडीएम रोजी कुमारी और उपस्थित शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमशुरू हुआ जिसमे बच्चों ने आपने परफॉर्मेंस से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया ।

इस दौरान , बच्चों ने डांस , गीत , भाषण और साइंस का फैक्ट दिखाया। फिर एसडीएम रोजी कुमारी के द्वारा इंटर के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिला 2nd टॉपर और बिहार रैंक 19 मो जियाउद्दीन को लैपटॉप और ट्रॉफी दिया गया तथा अन्य टॉपर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले करन कुमार सहनी NIT Patna (JEE Mains Paper 2 Rank 1836) , पिंटू कुमार (BCECE Rank 12), श्रेया सुमन (BCECE Rank 35 और CUET 96%), भाव्या रानी(BCECE Rank 315), प्रज्ञा प्रिया (BCECE Rank 385), Rupesh kr Poddar (BCECE Rank 713) तथा रंजीता कुमारी(DCECE PM Rank 375) को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। शिक्षक दिवस पर आयोजित पेंटिंग, शतरंज तथा साइंस प्रोजेक्ट के विजेता को भी ट्रॉफी देकर भी सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर संस्थान के निर्देशक सुमित वर्णवाल और दिव्यांशु कश्यप ने बताया की पिछले तीन सालों से इसी प्रकार से इंटर छात्रों को तथा जिला टॉपर को सम्मानित किया जा रहा है। इस तरह का सम्मान समारोह बच्चों को और बेहतर करने के लिए प्ररित करता है। इस मौके पर संस्थान के शिक्षक संदीप कुमार सिंह , आर पी मौर्या, विजय प्रकाश कुशवाहा, शैलेश कुमार सिंह, भारत भूषण कुमार, तथा सहयोगी कृष्णा कुमार , मुन्ना कुमार , सुरज कुमार , प्रशांत कुमार झा , रौशन , विकास और अभिषेक मौजूद थे।