टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह
फिट इंडिया रन 3 . 0 कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भारत नेपाल सीमा पर तैनात सब 12वीं वाहिनी के पैकटोला बीओपी के जवानों ने दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कंपनी कमांडर एएसआई जी०डी० अहंजाओं सिंह के नेतृत्व में जवानों ने प्राथमिक विद्यालय पैकटोला के बच्चों संग सीमा सुरक्षा सड़क पर 3 किलोमीटर तक दौड़ लगाते हुए लोगों को फिट रहने का संदेश दिया।
एसएसबी के जवानों द्वारा लगातार चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मैं फिट तो इंडिया फिट” का नारा लगाते हुए फिटनेस को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान देश के प्रत्येक व्यक्ति से किया है।
आगे उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति दैनिक दिनचर्या में से कम से कम आधा घंटा भी व्यायाम के लिए निकाले तो फिट इंडिया अभियान को बल मिलेगा और लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। यही नहीं लोग मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत भी रहेंगे। इस कार्यक्रम में एएसआई रवि कर्मकार, विनोद कुमार, शंकर मजूमदार व निर्मला देवी एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया।