किशनगंज /सागर चन्द्रा
ट्रेन में सफर करने के दौरान एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सहयात्रियों ने उसे ट्रेन से नीचे उतारा और रेल अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। अधिकारियों ने धुबड़ी असम निवासी माखन बरूआ को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां समुचित इलाज के बाद उसके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है। वहीं सहयात्रियों ने बताया कि माखन बंगलुरू से गुवाहाटी का सफर हमसफर एक्सप्रेस में कर रहा था। बी 18 कोच में सफर के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी

Post Views: 224