कच्ची सड़क से आवागमन को मजबूर ग्रामीण,सड़क निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

आजादी के दशकों बीतने के बाद भी भोरहा पंचायत के लोग पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं। सरकार छोटे बड़े आबादी वाले गांव में पक्की सड़क निर्माण कर लिक रोड से जोड़ने की बात करती है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है। सबके दावे जमीन पर आते-आते खोखले हो जाते हैं। मालूम हो की
भोरहा पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित मुंशी टोला से मुख्य सड़क तक जाने वाली कच्ची सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।

ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय से लेकर हाट बाजार जाने तक के लिए कच्ची सड़क एकदम से बेकार हो चुकी है। इससे नाराज ग्रामीणों ने ध्वस्त पुलिया के पास खड़े होकर विरोध जताया। विरोध जता रहे लोगों ने कहा कि हमारे साथ सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। नतीजा है कि आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने कहा की बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय में सड़क पर जलजमाव की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी ने सड़क का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि से बात कर सड़क का पक्कीकरण
करवाया जायेगा। स्थानीय ग्रामीण आबिद हुसैन, सलाहुद्दीन, बल्लू वारिस, कालू, ताजुद्दीन इत्यादि ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की है।

कच्ची सड़क से आवागमन को मजबूर ग्रामीण,सड़क निर्माण की मांग

error: Content is protected !!