मिड डे मिल में गड़बड़ी के बाद भड़के अभिभावक और बच्चो ने किया जमकर हंगामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में मिड डे मील योजना सवालों के घेरे में है । ताजा मामला शहर के तेघरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय का है जहा अभिभावकों और बच्चो ने जमकर बवाल किया है ।हंगामा कर रहे लोगो का आरोप है की विद्यालय में उपस्थित बच्चो के अनुपात में काफी कम भोजन उपलब्ध करवाया गया साथ ही भोजन के गुणवत्ता में भी कमी है ।इस दौरान अभिभाबको ने कहा की आए दिन भोजन में गड़बड़ी पाई जाती है लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कारवाई नही की जा रही है ।गौरतलब हो की शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में जन चेतना एनजीओ के द्वारा मिड डे भोजन उपलब्ध करवाया जाता है ।विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया की हमारे यहां लगभग 200 बच्चे उपस्थित है लेकिन खाना सिर्फ 30 से 35 बच्चो का लाया गया ।उन्होंने कहा की एनजीओ के द्वारा हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ी की जाती है ।वही पूरे मामले पर जब एनजीओ संचालक से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को राजनीति से जोड़ दिया और कहा की खाने में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है ।सवाल उठता है कि मिड डे मिल में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो उसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा प्रभारी नियुक्त किया गया है बावजूद इसके आए दिन कुछ न कुछ गड़बड़ी उजागर होती रहती है।ऐसे में मध्याह्न भोजन अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है ।

मिड डे मिल में गड़बड़ी के बाद भड़के अभिभावक और बच्चो ने किया जमकर हंगामा

error: Content is protected !!