किशनगंज /सागर चन्द्रा
पानी भरे टंकी में गिर जाने से एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई।शहर के प्रताप मध्य विद्यालय के निकट खेलने के दौरान पूराने जल मीनार परिसर में बने टंकी में गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लाइन मुहल्ला मैदान के निवासी ढाई वर्षीय अर्नब पासवान पिता लव कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है की गर्मी की वजह से बच्चे उक्त पानी भरे टंकी में नहाते है ।
उसी दौरान अर्णब भी नहाने अथवा खेलने गया था जहां वो डूब गया । कुछ देर बाद एक स्थानीय व्यक्ति की नजर शव पर पड़ी। व्यक्ति के द्वारा शोर मचाने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि इलाके के बच्चे अक्सर यहां खेलने के लिए आते थे। लेकिन ओवरफ्लो के लिये बने टंकी में ढक्कन नहीं रहने के कारण हादसा घटित हो गया।इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।